शनिवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार नहर निर्माण कार्य मे मजदूरों को उचित मजदूरी नही मिलने से नाराज मजदूरों ने अंचलाधिकारी रानीश्वर को लिखित आवेदन सौपा हैं। बताते चलें कि अंचल क्षेत्र के रंगलिया पंचायत के कुचियाडली,मुर्गाबानी मसानपड़ा में इन दिनों नहर(केनाल) का पक्कीकरण कार्य योद्धस्तर पर चल रही है जहां दर्जनों की सांख्य में संवेदक मजदूरों को 325 की दर से...