मानपुर: ग्राम बरतराई में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरोपी पति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
Manpur, Umaria | Sep 21, 2025 ग्राम पंचायत ददरौड़ी के ग्राम बरतराई मे बीते 20 अगस्त को महिला अनूपा तिवारी पति मनीष तिवारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले मे चौंकी सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच और कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मनीष तिवारी पिता रामनिवास तिवारी निवासी ग्राम बरतराई सहित एक अन्य आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.434/25 धारा 108,3(5)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।