घंसौर: घंसौर मुख्यालय के लखनादौन मंडला मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे जलभराव
Ghansaur, Seoni | Sep 15, 2025 घंसौर मुख्यालय के लखनादौन मंडला मार्ग पर बने रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे जल भराव से लोगों को आने-जाने में होती है भारी परेशानी रेलवे अंडरवियर पानी भरने से पैदल एवं वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी अंडर ब्रिज में पानी निकासी न होने से बनती है परेशानी अनेकों बार नगर के लोग एवं क्षेत्र वासियों ने की शिकायत इसके बाद भी इस और नहीं दिया जा रहा ध्यान