नवाबगंज: इफको पोटाश से किसान की एक एकड़ आलू फसल बर्बाद, बाराबंकी में खराब गुणवत्ता का आरोप, किसान ने मांगा मुआवजा
बाराबंकी जनपद के देवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बेरहरा में एक किसान की एक एकड़ आलू की फसल इफको की बायो पोटाश की कथित खराब गुणवत्ता के कारण बर्बाद हो गई है। किसान अरविंद कुमार मिश्र ने इफको कंपनी के उर्वरकों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।किसान का आरोप है कि उन्होंने आलू की बुवाई के समय इफको की डीएपी खाद के साथ इसी कंपनी की बायो पोटाश का प्रयोग किया था।