विदिशा नगर: पठारी और गुलाबगंज में बाघ-तेंदुए की दहशत के बाद विदिशा में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पीछे दिखा जंगली जानवर
पिछले तीन दिनों के दौरान विदिशा जिले के पठारी और गुलाबगंज क्षेत्र में बाघ और तेंदुए के दिखाई देने की बातें सामने आ रही है। वहीं शनिवार रात को और रविवार की सुबह मुख्यालय पर बायपास रोड के आसपास स्थित विभिन्न कॉलोनी में भी बाघ के देखे जाने की जानकारी सामने आई हालांकि दिखने वाला जानवर बाघ है या तेंदुआ या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।