देवबंद: चीन में स्वर्ण जीतकर लौटा देवबंद के गांव रणखंडी का लाल चाहत सिंह, जनपद और देश का नाम किया रोशन, हुआ जोरदार स्वागत
देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी ओमपाल सिंह के सुपुत्र चाहत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चीन में आयोजित ऑल कंट्री चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस ऐतिहासिक सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। चाहत सिंह ने कठिन प्रशिक्षण, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की।