खुसरूपुर: पटना-बख्तियारपुर सरकारी बस सेवा की बैकटपुर के गौरीशंकर मंदिर में पूजा के बाद हुई शुरुआत
पटना बख्तियारपुर सरकारी बस सेवा का बैकटपुर स्थित गौरीशंकर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरुआत कर दी गई है। यह सरकारी बस सेवा पटना, फतुहा, बैकटपुर, खुसरूपुर होते हुए बख्तियारपुर जाएगी और पुनः बख्तियारपुर से इन्ही स्टॉपेज पर रुकते हुए पटना जाएगी। सरकारी बस की परिचालन से खुसरूपुर व बैकटपुर के लोगों में खुशी है। इन इलाके के लोगों को लंबे समय बस का मांग रहा है।