छपारा: छपारा नगर के शाहिद वार्ड में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, दो लोग घायल हुए
छपारा नगर के शाहिद वार्ड में अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक नाले में गिरी बाइक में सवार दो लोग घायल सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना कैद आज दिन रविवार 9 मार्च को दोपहर 12:30 करीब में घटना बताई जा रही है हादसे में घायल बाइक सवार युवक और महिला को छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है