चैनपुर: मुसहर जाति के युवक का पेड़ से गिरने से पैर टूटा, परिजन ठेले पर अस्पताल ले गए
चैनपुर थाना क्षेत्र के अकराही टोला के रहने वाले 28 वर्षीय सतन मूसहर का सोमवार को दोपहर 12 बजे में पेड़ से गिर जाने के कारण पैर टूट गया। परिजनों ने ठेला पर लेकर उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परिजन ने बताया कि सतन मूसहर खाना बनाने के लिए लकड़ी एकत्रित करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था की अनियंत्रित होकर पेड़ से नीचे गिरा जिससे उसका पर टूट गया।