मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में अलग-अलग घटनाओं में मृतक के आश्रितों को सीओ ने बुधवार की दोपहर 12 बजें के लगभग मुवाअजा का चेक सौंपा गया। सीओ सुमंत कुमार ने चेक देकर बताया कि डुमरसन गांव निवासी तिजू कुमार पिता मदन साह की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई जिसमें आश्रित सरिता देवी को चार लाख का चेक सौंपा गया। वहीं हसापीर गांव निवासी आयुष कुमार पिता कल्पनाथ राम