तारानगर: भालेरी थाने के आसलखेड़ी में जोहड़ में पानी भरने गए युवक की डूबने से हुई मौत, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
भालेरी थानाधिकारी फरमान खान ने बताया कि आसलखेड़ी निवासी बजरंग धाणक ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई बुद्धराम धाणक गांव की आथुणी रोही में एक व्यक्ति के खेत में स्प्रे कर रहा था।तभी खेत के पास स्थित जोहड़ से पानी लेने गया था। जहां जोहड़ से पानी भरते समय उसका पैर फिसलने से जोहड़ में गिर गया।जोहड़ में डूबने से उसकी मौत हो गयी।पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।