जंदाहा: बभनी मठ के पास सड़क हादसे में डीह बुचौली के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गांव में शोक
हाजीपुर जंदाहा एनएच 322 के बभनी मठ के निकट बुधवार को जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के डीह बुचौली गाँव निवासी जनार्दन सिंह के 55 वर्षिय पुत्र पप्पू कुमार सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई।घटना को लेकर बुधवार की शाम करीब 4 बजे स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू कुमार सिंह अपने स्कूटी से कही जा रहे थे तभी घटना हुआ।