करछना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के सामने विंध्यवासिनी मंदिर के पास चलती बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के बसरीया गांव निवासी रवि शंकर पटेल मंगलवार देर शाम को बाइक लेकर कौंधियारा करछना मार्ग से गुजर रहा था। उसी दरमियान फत्तेपुर गांव के सामने विंध्यवासिनी मंदिर के पास पहुंचा था,तभी मार्ग पर बिखरी गिट्टी पर फिसलने से गिर पड़े।