आरा: दिल्ली से भागलपुर जा रहे यात्री से बक्सर स्टेशन के समीप ट्रेन में मारपीट कर ₹10,000 का मोबाइल छीनकर आरोपी हुए फरार
Arrah, Bhojpur | Sep 16, 2025 पटना बक्सर रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप ब्रह्मपुत्र मेल से ट्रेन से दिल्ली से भागलपुर जा रहे यात्री इकबाल मियां के पुत्र नियमुल हक के साथ चार युवकों ने पहले किए मारपीट उसके बाद ₹10000 और मोबाइल छीन लिए घायल यात्री को RPF पुलिस द्वारा आरा स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर आरा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती।