छिंदवाड़ा नगर: छिंदवाड़ा के राकेश किशोर सक्सेना ने 72 साल की उम्र में 52 देशों की यात्रा की, सोलो ड्राइव के भी हैं शौकीन
छिंदवाड़ा के राकेश किशोर सक्सेना ने 72 साल की उम्र में 52 देश की यात्रा कर चुके हैं वन विभाग से रिटायर्ड हुए सक्सेना को घूमने इसका शुरू से शौक था 2023 में उनकी पत्नी का निधन हो गया उसके बाद उन्होंने बताया कि अकेलापन को दूर करने के लिए भी अब यात्रा करते है।