बैसि: कनकैई नदी के भीषण कटाव से तबाही, ग्रामीणों का जीवन उजड़ा, पीड़ित परिवार खुले आसमान तले शरण लिए
Baisi, Purnia | Oct 10, 2025 बायसी प्रखंड क्षेत्र के आसजा मोबैया पंचायत के चंकी वार्डसंख्या 9 मेंकनकैई नदी का रौद्र रूप लगातार कहर बरपा रहा है।भीषण कटाव से पूरा इलाका दहशत के साए में है।हर दिन नदी कुछ और जमीन निगल जाती है हर सुबह किसी का घर ढह जाता है किसीकी उम्र भर की मेहनत पानी में बह जाती है।ग्रामीणों कीआँखों में बेबसी और लाचारीसाफझलक रही है। कई घर पहले ही नदी की गर्तमें समा चुकें है