फतेहपुर: फतेहपुर शेखावाटी के बीहड़ में दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरा ट्रोला, टला बड़ा हादसा
सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी कस्बे के बीहड़ में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बुधवार दोपहर 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्राले के चालक ने ट्राले को सड़क से नीचे उतार दिया जिससे वह सामने पेड़ से टकरा गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।