बल्दवाड़ा: सक्षम भारत संघ ने बतैल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
Baldwara, Mandi | Sep 14, 2025 सक्षम भारत संघ ने बतैल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई ।इस शिविर में हड्डी, मेडिसिन,इएनटी,और गाईनी की सेवाएं दी गई इस दौरान सभी टेस्ट व दवाइयां निशुल्क रही। संघ प्रांत उपाध्यक्ष राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि इस शिविर में लगभग 700 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त की।