कन्नौज: कन्नौज शहर के हरदेवगंज मोहल्ले में सजने वाला है माता रानी का दरबार, दुर्गा महोत्सव की तैयारियों में जुटे भक्त
कन्नौज शहर के हरदेवगंज मोहल्ले में मातारानी का दरबार पिछले 12 बार सजाया जा रहा है, इस बार फिर से 13 वाॅं दुर्गा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। भक्त इसके लिए सभी का सहयोग लेकर दुर्गा महोत्सव का पंडाल सजाया जाएगा, जिसकी तैयारियों में भक्त पूरी तरह से जुटे हुए है। इस बार सज सजेगा माता रानी का दरबार, दुर्गा महोत्सव की तैयारियों में जुटे भक्त ।