चौपारण: शुभचिंतक के वीडियो में दिखा NHAI द्वारा नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, स्थानीय लोग नाराज़
चौपारण:स्थानीय शुभचिंतक के भेजे गए वीडियो में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत बन रही नालियों में घटिया सामग्री के संकेत मिले हैं। वीडियो में नाली की सतह उखड़ती और असमान फिनिश दिख रही है, जिससे स्थानीय लोग व राहगीर चिंतित हैं। नागरिकों ने तुरंत जाँच और मरम्मत की मांग की है। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।