वारासिवनी: बालाजी गौशाला बिठली में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन, विधायक विवेक “विक्की” पटेल हुए शामिल
मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे बालाजी गौशाला बिठली में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में जनपद प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय विधायक विवेक “विक्की” पटेल शामिल हुए। जहाँ विधायक ने पूजा-अर्चना में हिस्सा लेते हुए स्थानीय लोगों को पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और धार्मिक उत्सव का आनंद उठाया।