आबूरोड–पालनपुर मार्ग पर नेशनल हाईवे-27 के मावल चौकी पर आज एक सड़क हादसा हो गया। गुजरात से राजस्थान की ओर जा रहा टाइल्स से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया। हादसे के दौरान चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचा ली।ट्रेलर के पलटते ही सड़क पर बड़ी मात्रा में टाइल्स बिखर गईं, जिससे हाईवे पर एक तरफा यातायात प्रभावित हो गया।