चंदौली: बहेरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की टक्कर से घायल ट्रैक्टर मोटर मैकेनिक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत
जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के समीप बीते गुरुवार की शाम अनियंत्रित बाइक के टक्कर से घायल ट्रैक्टर मोटर मैकेनिक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सोमवार भोर चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बहेरा गांव निवासी मोटर मैकेनिक अरविंद कुमार चौहान 39 वर्ष की मौत हो गई है। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।