टिब्बी: श्योदानपुरा निवासी ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक को मिला मानद डॉक्टरेट सम्मान, क्षेत्र में खुशी की लहर
क्षेत्र के श्योदानपुरा गांव के अमर सिंह नायक को शनिवार को पुदुचेरी में आयोजित समारोह में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें ब्लड मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी (डेलावेयर स्टेट, यूएसए) ने सामाजिक कार्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया है ।