बाड़मेर: DGP राजीव शर्मा ने कहा, पुलिस को प्रयास करना है कि दलितों और कमजोर वर्ग पर न हो अत्याचार
Barmer, Barmer | Sep 16, 2025 DGP राजीव शर्मा ने मंगलवार शाम 5:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में मीडिया से बातचीत की।DGP राजीव शर्मा ने कहा कि महिलाओं और दलितों पर और कमजोर वर्ग पर अत्याचार की घटनाओं में गिरावट हुई है। हम सबको प्रयास करना है कि दलितों पर और कमजोर वर्ग पर अत्याचार ना हो।