कैलारस डिवीजन के चिन्नोनी थाना के ग्राम चिन्नोनी में स्पेलर पर काम करते वक्त युवक का हाथ कट गया। उपचार के लिए मुरैना ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा। जानकारी के अनुसार आशीष पुत्र रामअवतार गौड़ निवासी चिन्नौनी का हाथ स्पेलर से कटने के कारण मौत हुई है। यह घटना 14 दिसंबर को दोपहर के समय की है, घायल को मुरैना ले जाने के दौरान रास्ते में करीब 4 बजे दम तोड़ा है।