फतेहाबाद: फतेहाबाद सिरसा रोड पर मदान होटल के पीछे मिले गौवंश के कंकाल, मौके पर पहुंची पुलिस
सिरसा रोड स्थित मदान होटल के पीछे झाड़ियों में गौ वंश के कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध तरीके से गऊओ को रखा जा रहा है और गऊ के मरने के बाद इन्हें खुले में झाड़ियों के बीच फेंक दिया जाता है जिन्हें आवारा कुत्तों के द्वारा नौचा जाता है। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने डायल 112 पुलिस टीम पहुंची।