खातेगांव: ग्रामीण अंचल में विधायक आशीष शर्मा बच्चियों संग संजा की आरती में हुए शामिल
मालवा निमाड में 16 दिनों तक एक खास पर्व संजा माता जो बच्चियो द्वारा बड़े उत्साह से मनाया जाता है। यह बात विधायक आशीष शर्मा ने क्षेत्र के प्रवास के दौरान बच्चियो के साथ संजा माता की आरती में शामिल होने के पश्चात कहीं, आपने कहा कि भारतीय संस्कृति लोक परंपराओं का 16 दिनों तक मनाए जाने वाला पर्व संजा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक संजा पर्व बालिकाओं