रविवार को भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में ठाकुर अनुकुलचंद्र का 138 वां जयंती सह सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में कटिहार के ऋतिक प्रदीप सिंह गोड्डा के ऋतिक गिरधारी महतो भागलपुर के ऋतिक मनोज साह बरहेट के ऋतिक कालाचंद साह ने अपनी बातों को रखे, जहां लोगों को मानव उत्थान के लिए एक नाम, एक आदर्श युक्त होना जरूरी बताया।