गोलमुरी-सह-जुगसलाई: साकची में हुई मीटिंग में फैसला, बाल मेला में स्लम एरिया के बच्चे भी होंगे शामिल
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक व बाल मेला संरक्षक सरयू राय की अध्यक्षता में चतुर्थ बाल मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को 1 बजे बैठक हुई। मेला 14 से 20 नवंबर तक बोधि मैदान, साकची में आयोजित होगा। बैठक में 26 स्कूलों के खेल प्रशिक्षक और बाल कल्याण से जुड़े लोग शामिल हुए। इस वर्ष पहली बार स्लम बस्ती के ऐसे बच्चों को भी प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा।