गिरिडीह: विश्वकर्मा पूजा को लेकर औद्योगिक क्षेत्र मोहनपुर और आसपास में रही धूम, सभी लौहा फैक्ट्रियों में मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा पूजा को लेकर बुधवार सुबह 8:00 बजे से ही औद्योगिक क्षेत्र मोहनपुर और आसपास में घूम रही।इस दौरान लाल स्टील, तफ़कोंन टीएमटी,मोंगिया स्टील, सलूजा गोल्ड समेत सभी लौह फैक्ट्रियों में खूब धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई। मौके पर हवन पूजन किया गया और प्रसाद का वितरण हुआ। प्रसाद पाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ फैक्ट्रीयों के गेट पर जुटी हुई थी।