उमरेठ: जिला कराटे प्रतियोगिता में परसिया ने मारी बाजी, टीम ने दो स्वर्ण, पांच रजत और 10 कांस्य पदक जीते
15वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में परासिया ब्लाक की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। मंगलवार को बताया गया कि परासिया की टीम ने दो गोल्ड, पांच सिल्वर और दस कांस्य पदक जीते। जिला सचिव ओमकार महोबे , सहसचिव रविंद्र जायसवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में समस्त 11 विकास खंडो ने भाग लिया। मंगलवार को 5 बजे पुरस्कार वितरण किया गया।