सूरतगढ़: राजियासर थाना में रास्ता रोककर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, दो नामजद सहित अन्य पर दर्ज हुआ मामला
सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने मारपीट और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से सोमवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर चक दो जीडीएसएम निवासी व्यक्ति ने परिवाद दिया है। जिसमें दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।