बहराइच: आसाम चौराहा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार भाभी-देवर को डीसीएम ने मारी ठोकर, हादसे में भाभी की मौत
जिले के दरगाह थाना क्षेत्र अंतर्गत आसाम चौराहा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार भाभी - देवर को डीसीएम ने ठोकर मार दी। इस हादसे में भाभी की मौत हो गई। देवर घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया था। वहीं गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।