लक्ष्मणगढ़: कफनवाड़ा के 21 वर्षीय छात्र रूस के ऊफाशहर में पिछले 10 दिनों से लापता, परिजनों ने विदेश मंत्री से मुलाकात कर लगाई गुहार
कफन वाड़ा गांव का 21 वर्षीय युवक रूस के ऊफा शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था वहीं गत 10 दिनों से लापता है तथा परिजनों का बुरा हाल वही परिजनों ने सरकार से उन्हें ढूंढ कर लाने की अपील की है तथा विदेश मंत्री सिद्धि 30 अक्टूबर को मिलने का समय निर्धारित किया है