सिंगोली: तिलस्वां घाट में अनियंत्रित ट्राला पलटा, ड्राइवर की मौके पर मौत, शव सिंगोली अस्पताल के मुर्दाघर में रखा
सिंगोली थाना क्षेत्र के तिलस्वां घाट में बुधवार शाम करीब 5 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक प्रीतपाल सिंह पिता मुख्तयार सिंह उम्र 40 साल निवासी देवपुरा, बूंदी राजस्थान पासिंग ट्रेलर में पशु आहार भरकर सिंगोली की ओर आ रहा था। तब ही तिलस्वां घाट में तीव्र मोड पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।