पुरवा: मवई में जहरीले कीड़े के काटने से युवती की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में हुई देरी, बेटी ने तोड़ा दम
Purwa, Unnao | Sep 21, 2025 मौरावां थाना क्षेत्र के मवई निवासी जगदीश की 20 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी की किसी जहरीले कीड़े के काटने के बाद मौत होने से मातम सा छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार शनिवार रविवार की मध्य रात 03 बजे ज्योति घर में सो रही थी तभी उसे सुबह किसी जहरीले कीड़े ने डस लिया। ज्योति ने अपने माता-पिता को बताया।