भिंड नगर: मेहगांव कस्बे में दीवार गिरने से महिला घायल
मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव कस्बे में महिला के ऊपर दीबाल गिरने की बजह से महिला घायल हो गई।दरअसल मंगलबार की रोज सुबह करीब 7 बजे महाबीर नगर में रहने बाली महिला रेशमा अपने गाँव मेहगांव कस्बे में घर की साफ सफाई करने गई थी तभी मेहगांव कस्बे में घर की साफ़ सफाई करने के दौरान अचानक घर की बाउंड्री की दीबाल गिर पड़ी जिसकी बजह से दीबाल के मलबे में दबकर महिला