सादाबाद: आगरा अलीगढ़ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने छात्रा को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
अलीगढ़ आगरा राज मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार छात्रा को टक्कर मार दी। राहगीरों व पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की शिनाख्त सासनी थाना क्षेत्र के छोड़ा गढ़ऊआ निवासी खुशबू पुत्री सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि छात्रा कोचिंग सेंटर जाने की कह कर घर से निकली थी।