मदनपुर: रुनिया गांव में ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की चपेट में आकर एक महिला की हुई मौत
सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव में ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर 1 बजे की है। मृतका की पहचान रुनिया गांव निवासी उदल राम की पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया। जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉक्टर कुमार जय ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया।