रामगंजमण्डी: एक अवैध लकड़ी तस्कर को सुकेत से गिरफ्तार किया गया, वाहन किया गया जब्त
रामगंजमंडी के सुकेत थाना पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टाटा 709 वाहन को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय से शनिवार शाम करीब 5:30 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।