शिवसागर: बड्डी थाने की पुलिस ने काला शहर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल से 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक बालक को किया निरुद्ध
बड्डी थाने की पुलिस ने सोमवार को दोपहर 2 बजे क़े करीब काला शहर मोड़ क़े पास से एक मोटर साइकिल से 10 लीटर देशी महुआ शराब क़े साथ एक बिधि बिरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है। इसको लेकर जानकारी देते हुए बड्डी थानाध्यक्ष रामवृक्ष कुमार ने बताया की सोमवार को काला शहर मोड़ क़े पास से एक मोटर साइकिल से 10 लीटर देशी महुआ शराब बरामद करने सहित एक विधि बिरुद्ध बालक को निरुद्ध कि