पांवटा साहिब: टोंस नदी में ट्रैक्टर ट्राली समेत कई लोग बह गए, मदद पहुंचने से पहले हुआ हादसा
पांवटा साहिब के टोंस नदी संगम स्थल के पास परवल में मंगलवार को 12 बजे बड़ा हादसा हो गया,नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्राली सहित कई लोग फंस गए। काफी देर तक मदद का इंतज़ार करते रहे, लेकिन अचानक बढ़े पानी के बहाव में सभी लोग ट्रैक्टर समेत बह गए.