चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सुतरीबेड़ा में मंगलवार 2 बजे एक पिकअप वैन पर लदी बिचाली धू-धू कर जल गया।इस दौरान कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।बताया गया कि चंदनकियारी से सुतरीबेड़ा की ओर जाने वाली रोड पर बिचाली से लदा एक ओवरलोड पिकअप वैन पर अचानक आग लग गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वैन पर लदी बिचाली धू-धू कर जल गई।