पोलायकलां: पोलायकला में दीपावली पर रामदेव भागवत समिति ने 180 गौ माताओं का पूजन कर गुड़ खिलाया
पोलायकला में रामदेव भागवत सेवा समिति ने मंगलवार शाम 7 बजे दीपावली पर्व पर अनोखे तरीके से मनाया। समिति ने नगर की सड़कों पर विचरण करने वाली 180 गौ माताओं का श्रृंगार कर उनका पूजन-अर्चन किया।इस दौरान गौ माताओं को मेहंदी लगाई गई और उन्हें गुड़ के लड्डू भी खिलाए गए। समिति के सदस्यों ने इस पहल के माध्यम से गौ सेवा का संदेश दिया।