जैतहरी: अपहृत नाबालिग बालिका बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
थाना जैतहरी क्षेत्र में 22 जुलाई को लापता हुई नाबालिक बालिका को चौकी वेंकटनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम जरियारी से बरामद कर लिया। मामले में अपराध क्रमांक 277/23 धारा 363 भादवि दर्ज कर तलाश जारी थी। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में बालिका को सुरक्षित ढूँढकर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।