देहरादून: मसूरी में भूस्खलन से दरका हाईवे, लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी, वीडियो हुआ वायरल
मसूरी में हुए भूस्खलन का वीडियो वायरल हुआ है। बता दें कि भारी बारिश के कारण रविवार शाम को भेड़ियाना गांव में जीवन आश्रम के पास हुए भूस्खलन से सड़क पूरी तरह दरक गई। जिससे पैदल चलने लायक रास्ता भी नहीं बचा है। जीवन आश्रम के ठीक नीचे की पहाड़ी के दरकने से सड़क का अस्तित्व समाप्त हो गया है। इसी स्थान पर दो साल पहले भी मानसून के दौरान भूस्खलन हुआ था.