सोरों थाना क्षेत्र के गांव बनूपुर पुख्ता निवासी बिजेन्द्र ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि लगभग दो वर्ष पूर्व दिल्ली से गांव लौटते समय सौवत भूड़ निवासी सर्वेश ने अपने भाइयों के साथ जबरन उसे घर में बंद कर लिया और दिन-रात मजदूरी कराई। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई, दोनों हाथ तोड़ दिए गए और जान से मारने की धमकी दी।