सूर्यपुरा: चौरासी मठिया गांव के गौशाला से चोरों ने चुरा ली दो गाय और एक बछड़ा
सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के चौरासी मठिया गांव से मंगलवार की रात्रि में एक गौशाला से दो गाय और एक बछड़ा चुरा ले भागे चोर। बुधवार को 04 बजे प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि चौरासी मठिया गांव निवासी पशुपालक ओम प्रकाश सिंह के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में लिखा गया है कि मंगलवार की रात्री मैं अपने गौशाला का ताला बंद कर घर सोने चलाया आया। जबकि बुधवार की