चौहटन: चौहटन के आगौर गांव में एक खेत में लगी अचानक आग, हजारों की फसल जलकर हुई राख
Chohtan, Barmer | Oct 17, 2025 बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में आगौर पंचायत के अंदर एक खेत में अचानक आग लगागई। आग से खेत में रखी हजार रुपए की फसल जलकर राख हो ग। किसान को भारी नुकसान हुआ है जिला मुख्यालय से पहुंची फायर ब्रिगेड सहित ग्रामीणों ने आग को काबूपाया। किसी जान माल की घटना नहीं हुई। समाजसेवी जगदीश ढाका ने जानकारी दी।